भाजपा ने डीसी और एसपी से की निर्दोषों पर दर्ज मुकदमा मुक्त करने की मांग

Advertisements

भाजपा ने डीसी और एसपी से की निर्दोषों पर दर्ज मुकदमा मुक्त करने की मांग

डीजे न्यूज, गिरिडीह : 

भारतीय जनता पार्टी गिरिडीह जिला इकाई का एक शिष्टमंडल गुरुवार को पपरवाटांड़ डीसी ऑफिस पहुंचकर उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा और पुलिस अधीक्षक डॉ बिमल कुमार से मुलाकात की। इस दौरान भाजपा नेताओं ने मांग की कि पिछले वर्ष पार्टी के कुछ नेताओं और कार्यकर्ताओं पर गलत और बिना साक्ष्य के दर्ज मुकदमे को मुक्त किया जाए।

मुकदमा दर्ज होने की घटना

– वर्ष 2024 में 21 दिसंबर को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बनियाडीह चिलगा गांव निवासी दामोदर यादव की हत्या हुई थी।

– इस घटना के बाद पीड़ित पक्ष के परिवार और आसपास के लोग आक्रोशित होकर दोषियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।

– इसी दौरान जिला प्रशासन द्वारा 26 लोगों पर तुष्टीकरण के तहत माहौल बिगाड़ने का झूठा आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज किया गया था।

भाजपा की मांग

– निर्दोष लोगों पर दर्ज मुकदमा मुक्त करने की मांग

– घटना की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग

शिष्टमंडल में शामिल लोग

जिला अध्यक्ष महादेव दुबे

दिनेश यादव

कामेश्वर पासवान

विनय सिंह

चुन्नूकांत

नवीन कुमार सिन्हा

महिला जिला अध्यक्ष उषा देवी आदि

आंदोलन की चेतावनी

यदि मांग नहीं मानी गई तो भाजपा चरणबद्ध आंदोलन करेगी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top