
बलियापुर पंचायत समिति ने पेयजल संकट व अबुआ आवास योजना पर किया मंथन
डीजे न्यूज, बलियापुर (धनबाद) : प्रखंड कार्यालय सभागार में शुक्रवार को पंचायत समिति की मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख पिंकी देवी ने की, जिसमें गर्मी को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र में पेयजल संकट का मुद्दा प्रमुख रूप से उठाया गया।
बंद पड़े चापाकलों की मरम्मत और जलापूर्ति पर जोर
बैठक के दौरान समिति के सदस्यों ने विभिन्न गांवों में बंद पड़े चापाकलों की मरम्मत कराने और ग्रामीण मेगा जलापूर्ति योजना को दुरुस्त करने की मांग की, ताकि गर्मी के मौसम में लोगों को पीने का पानी उपलब्ध हो सके।
अबुआ आवास योजना में राशि हस्तांतरण की मांग
बैठक में अबुआ आवास योजना के लाभुकों के बैंक खाते में राशि शीघ्र उपलब्ध कराने का भी मुद्दा उठा। सदस्यों ने कहा कि आवास निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए जल्द से जल्द राशि जारी की जाए।
बैठक में शामिल अधिकारी और प्रतिनिधि
बैठक में वीडियो प्रभास कुमार दास, बीपीओ विशाल कुमार, हीरालाल मोदक, अमित बनर्जी, श्रृजली देवी, रविंद्रनाथ महतो, भोलानाथ महतो, धनंजय मिर्धा, दीपाली कुमारी, नमिता मंडल, सुनीता कुमारी सहित कई अन्य अधिकारी और पंचायत समिति के सदस्य उपस्थित थे।
बैठक के अंत में सभी ने क्षेत्र की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने और गर्मी के मौसम में पेयजल संकट से निपटने के लिए आवश्यक कदम उठाने की बात कही।