
बलियापुर में चड़क पूजा की धूम, श्रद्धालुओं ने की भगवान शिव की पूजा-अर्चना
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद) : चैत्र संक्रांति के मौके पर झारखंड का महत्वपूर्ण त्यौहार चड़क पूजा की धूम बलियापुर क्षेत्र में शुरू हो गई है। आज शनिवार को चड़क पूजा के संजोत के मौके पर विभिन्न गांव के शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं और भक्तों ने भगवान शिव की पूजा-अर्चना की।
कहां-कहां होता है आयोजन
क्षेत्र के सिंदूरपुर, बाघमारा, घड़बड़, सावलपुर, छाताबाद, रघुनाथपुर, धोखरा, पलानी, कुसमाटांड़, अलगडीहा आदि गांव के शिव मंदिर प्रांगण में चैत्र संक्रांति के मौके पर परंपरानुसार चड़क पूजा और भोक्ताघुरा मेला का भव्य आयोजन होता है। विभिन्न गांव की चड़क पूजा कमेटी के सदस्य पूजा और मेला कार्यक्रम को संपन्न कराने में काफी सक्रिय हैं।
परंपरा और उत्साह
चड़क पूजा झारखंड की एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक धरोहर है, जिसमें भगवान शिव की पूजा-अर्चना के साथ-साथ स्थानीय परंपराओं और रीति-रिवाजों का भी पालन किया जाता है। इस त्योहार के दौरान क्षेत्र में काफी उत्साह और उल्लास देखा जाता है।