बलियापुर के 23 में 18 पंचायतों में बनी झामुमो की कमिटी 

Advertisements

बलियापुर के 23 में 18 पंचायतों में बनी झामुमो की कमिटी 

डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद) : बलियापुर प्रखंड झामुमो संयोजक मंडली ने बलियापुर प्रखंड क्षेत्र के कुल 23 पंचायतों में से 18 पंचायतों में झामुमो की कमिटी गठित कर शनिवार को पार्टी के जिला संयोजक व बलियापुर झामुमो के प्रभारी मुकेश सिंह को इसकी सूची सौंप दी है। इस अवसर पर ईश्वर मरांडी, निर्मल रजवार, रमेश महतो, राजेंद्र हेंब्रम आदि मौजूद थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top