बिना चालक के लुढ़की बस, बाइक व घर क्षतिग्रस्त

Advertisements

बिना चालक के लुढ़की बस, बाइक व घर क्षतिग्रस्त

डीजे न्यूज, कतरास (धनबाद) : कतरास थाना क्षेत्र के आकाशकिनारी कांटा घर के पास मुख्य सड़क पर गुरुवार को उस समय अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया जब बिना चालक के ही एक बस लुढ़कने लगी। करीब डेढ़ किमी तक बस सड़क पर लुढ़कते हुए बाइक, बिजली पोल को अपनी चपेट में लेते हुए एक घर चारदीवारी से टकराकर रूक ग ई। घटना से बाइक, पोल और चारदीवारी क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना के समय चालक चाय पीने के लिए गया था, जबकि सह चालक बस के अंदर सो रहा था। बस संख्या जे एच 10 एवी 7781 धनवाद से यूपी के लिए चलती है। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तहकीकात में जुट ग ई। पुलिस ने बस व बाइक को कब्जे में ले लिया है। हुआ यूं कि महुदा-राजगंज फोरलेन पर आकाशकिनारी कांटा घर के पास सड़क पर बस को खड़ी कर चालक चाय पीने चला गया। इसी क्रम में बस ढलान पर अपने आप लुढ़कने लगी। इस घटना को देख वहां अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। इस घटना में बाइक चालक विजय बहादुर यादव बाल-बाल बच ग ए। 

 

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top