Advertisements










भाकपा माले नेता को पितृशोक, शोक की लहर

डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
जिला परिषद सदस्य श्वेता कुमारी के ससुर व भाकपा माले के युवा नेता राजू महतो के पिता 75 वर्षीय नव गोपाल महतो का शुक्रवार को निधन हो गया। वे कई महीनों से बीमार चल रहे थे। उनके निधन का समाचार पाकर विधायक चंद्रदेव महतो, पूर्व विधायक आनंद महतो, प्रखंड प्रमुख पिंकी देवी, मुखिया दिलीप कुमार महतो, बी डी महतो आदि उनके रघुनाथपुर स्थित आवास पहुंचे और शोक संतप्त परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। दिवंगत ने दो पुत्र समेत भरापुरा परिवार छोड़ गया है।













































