
डीजे न्यूज, राजगंज (धनबाद) : भारतीय जनता पार्टी द्वारा राजगंज दलूडीह में सक्रिय सदस्यता सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य कार्यकर्ताओं को पार्टी की नीतियों से अवगत कराना और उन्हें जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रेरित करना था।
इस अवसर पर धनबाद सांसद ढुलू महतो ने कहा कि कांग्रेस ने दशकों तक देश पर शासन किया, लेकिन सनातन संस्कृति को कभी प्राथमिकता नहीं दी। उन्होंने कहा, “भाजपा सरकार ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनवाकर सनातन धर्म को गौरव दिलाया है। यह एक ऐतिहासिक कार्य है जो सनातन संस्कृति को सम्मान देता है।”
सांसद महतो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 वर्षों के कार्यकाल की प्रमुख उपलब्धियों को भी गिनाया। उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना जैसे कई कार्यक्रमों ने आम जनता को सीधा लाभ पहुंचाया है। कार्यकर्ताओं से उन्होंने अपील की कि वे इन योजनाओं की जानकारी समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाएं।
सांसद ने स्पष्ट किया कि देश के संविधान से कोई खतरा नहीं है। उन्होंने कहा, “देश संविधान के अनुसार चलता है और भाजपा उसकी पूरी रक्षा करती है।”
सम्मेलन में वक्ताओं ने पार्टी की विचारधारा और कार्यशैली को विस्तार से बताया। कार्यक्रम का समापन पार्टी के प्रति संकल्प और आगामी चुनावों के लिए तैयारी के आह्वान के साथ हुआ।