बगोदर में जीटी रोड पर देखते ही देखते धू-धू कर जल उठे दो कंटेनर

Advertisements

बगोदर में जीटी रोड पर देखते ही देखते धू-धू कर जल उठे दो कंटेनर

डीजे न्यूज, बगोदर(गिरिडीह) : बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड औंरा के पास शनिवार और रविवार की मध्य रात्रि दो कंटेनरों में भीषण आग लग गई। इसमें से एक कंटेनर में आइसक्रीम लोड थी, जबकि दूसरे कंटेनर में शराब की खाली बोतलों की पेटियां भरी थीं।

डिवाइडर से टकराने के बाद लगी आग

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बगोदर की ओर जा रहा आइसक्रीम लोड कंटेनर अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया। टक्कर के बाद उसमें भीषण आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि वहीं खड़े शराब की खाली बोतलों से भरे ब्रेकडाउन कंटेनर को भी अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते दोनों कंटेनर धू-धू कर जलने लगे।

फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू, लेकिन कंटेनर जलकर हुए खाक

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने बगोदर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्काल अग्निशामक वाहन बुलाया, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि, तब तक आइसक्रीम लदा कंटेनर पूरी तरह जल चुका था और दूसरा कंटेनर भी काफी हद तक क्षतिग्रस्त हो गया था।

गैस बनने से बचाव कार्य में आई दिक्कतें

रविवार सुबह करीब 9 बजे पुलिस ने दोनों कंटेनरों से सामान निकालने की प्रक्रिया शुरू की। लेकिन आग की तीव्रता और जलने से बने गैस के कारण राहत कार्य में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

ड्राइवर और खलासी सुरक्षित, पुलिस जांच में जुटी

सौभाग्यवश, दोनों कंटेनरों के ड्राइवर और खलासी पूरी तरह सुरक्षित हैं। पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस हादसे से क्षेत्र में हड़कंप मच गया और स्थानीय लोग भी भारी संख्या में मौके पर जमा हो गए।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top