बीमा योजना के महत्व और क्रियान्वयन से अवगत हुए प्रतिभागी 

Advertisements

बीमा योजना के महत्व और क्रियान्वयन से अवगत हुए प्रतिभागी 

डीजे न्यूज, धनबाद: समाहरणालय स्थित सभागार में बुधवार को राज्यकर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना पर प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। डीसी माधवी मिश्रा के निर्देश पर आयोजित कार्यक्रम में सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा सह योजना के नोडल पदाधिकारी नियाज अहमद ने प्रतिभागियों को योजना के महत्व और इसके सुचारू क्रियान्वयन के बारे में जानकारी दी। कार्यशाला में तकनीकी टीम ने पोर्टल पर आवेदन की प्रक्रिया, दस्तावेज अपलोडिंग व व्ययन पदाधिकारी द्वारा सत्यापन प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। साथ ही, योजना से जुड़े तकनीकी समस्याओं और उनके समाधान भी साझा किया गया। उन्होंने बताया कि शनिवार को सभी विभाग के डीडीओ को भी इसकी प्रशिक्षण दी जाएगी। मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनिता कुजूर, प्रशिक्षक, समेत विभिन्न विभागों के कंप्यूटर ऑपरेटर मौजूद रहें।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top