आरएसएस की शाखा में मनाया गया दीपोत्सव

Advertisements

आरएसएस की शाखा में मनाया गया दीपोत्सव

डीजे न्यूज, कतरास (धनबाद):राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पंचगढ़ी शाखा में स्वयंसेवकों ने दिवाली के पावन अवसर पर दीपोत्सव का कार्यक्रम किया ।

मौके पर कतरास नगर के संघचालक सुशील चौधरी ने कहा कि ‘अमावस्या की काली रात को दीप मिलकर पूरे धरती को प्रकाशित कर देता है क्योंकि दीपक नकारात्मकता और अंधकार को दूर करने के लिए जलाया जाता है। यह परंपरा हमें अंधेरे पर प्रकाश की जीत का प्रतीक दिखाती है। ठीक उसी प्रकार से संघ के स्वयंसेवक और समाज के सज्जन शक्ति जहां भी सामाजिक एवं राष्ट्रीय चुनौतियां है वहां आपस में मिलकर सकारात्मक वातावरण का निर्माण करने का प्रयास करेंगे । अभी संघ का शताब्दी वर्ष चल रहा है और केंद्र से पंच परिवर्तन का विषय आया है जिसमें सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण, नागरिक कर्तव्य और स्व बोध/ स्वदेशी को घर-घर ले जाना है तथा समाज के मन को परिवर्तित करना है । जब स्वयं और समाज के मन परिवर्तित होगा तो स्वाभाविक रूप से समाज में बदलाव आएगा और एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण होगा।
मौके पर धनबाद विभाग के सह कार्यवाह पंकज सिंह, नगर के कार्यवाह रामअवतार विश्वकर्मा, सोम शेखर शर्मा, सुमित कुमार, प्रणव सिंह, पुष्कर कुमार, कैलाश कुमार आदि मौजूद थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top