बेको मॉर्डन पब्लिक स्कूल में सांस्कृतिक से बच्चों ने मोहा मन  डीजे न्यूज, बिरनी(गिरिडीह) :

Advertisements

बेको मॉर्डन पब्लिक स्कूल में सांस्कृतिक से बच्चों ने मोहा मन

डीजे न्यूज, बिरनी (गिरिडीह) : गणतंत्र दिवस व सरस्वती पूजा के अवसर पर धनवार अंचल की बेको मॉर्डन पब्लिक स्कूल केके बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का योजन किया। कार्यक्रम की उदघाटन जिप सदस्य पिंकीं भारती, मुखिया गुड़िया देवी, महेंद्र यादव, जेएलकेएम नेता मनोज यादव, पंसस धानेश्वर यादव, संस्थापक मोहन यादव, प्रधानाध्यापक दशरथ राणा आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर स्कूल के बच्चों द्वारा झारखंडी नृत्य, नाटक, हास्य, सामाजिक एकता पर भी कार्यक्रम प्रस्तुत किया। देश भक्ति गीतों पर अभिभावक व दर्शक जमकर झूमे और बच्चों का हौसला बढ़ाया। अतिथियों ने सम्बोधित करते कहा कि शिक्षा के बिना ज्ञान नहीं है। शिक्षा से ही विकास होता। घर की एक बेटी शिक्षित होती है तो उससे कई पीढ़ी शिक्षित होता है। शिक्षा का बंटवारा कभी नही होता है। स्कूल संस्थापक मनोज यादव ने कहा कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों व जनप्रतिनिधियों के सहयोग व मार्गदर्शक मिलता रहता है। बच्चों के लिए स्कूल में हर तीन माह में परीक्षा ली जाती है। स्कूल परिवार बच्चों को और बेहतर शिक्षा देने का प्रयास करेगा। कार्यक्रम में शिक्षक विजयनन्दन वर्मा, अर्चना कुमारी, पिंकीं कुमारी, मनोज दास, अभिभावक अमर यादव, दुखी राणा, विक्कू सिंह, जितेंद्र सिंह, मनीष सिंह, रोहित महतो आदि उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top