नकली शराब बनाने के लिए बोकारो ले जाया जा रहा 3.12 लाख का स्प्रिट बिरनी में बरामद

Advertisements

नकली शराब बनाने के लिए बोकारो ले जाया जा रहा 3.12 लाख का स्प्रिट बिरनी में बरामद

कार व पिकअप वाहन समेत बेरमो के तीन अवैध धंधेबाज गिरफ्तार, पूछताछ के बाद सभी को भेजा जेल

डीजे न्यूज, बिरनी(गिरिडीह) : नए साल आने से पांच दिन पहले बगोदर-सरिया एसडीपीओ व बिरनी थाना प्रभारी ,पुलिस इंस्पेक्टर ने औचक एंटी क्राइम चेकिंग के क्रम में एक पिकअप वाहन पर भारी मात्रा में लदा स्प्रिट मिला है। यह कार्रवाई गिरिडीह के एसपी डॉ विमल कुमार के निर्देश पर बगोदर-सरिया एसडीपीओ धनंजय राम, पुलिस इंस्पेक्टर अजय कुमार सिन्हा तथा बिरनी थाना प्रभारी देवानन्द कुमार ने गुरुवार रात्रि करीब 10:30 बजे को रांची-देवघर-दुमका मुख्यमार्ग पर बिरनी के माखमरगो के समीप वाहन जांच की। इस क्रम में एक पिकअप वाहन जांच के क्रम में उस पर भारी मात्रा ने स्प्रिट लदा हुआ मिला। पिकअप वाहन को स्कार्ट एक स्विफ्ट डिजायर कार कर रहा था। स्विफ्ट डिजायर कार में तीन बड़े डिब्बा में स्प्रिट मिला। उसमें सवार चालक व दो अन्य युवक को हिरासत में लेते हुए रात्रि को थाना ले गए। पूछताछ करने के बाद तीनों गिरफ्तार युवकों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। शुक्रवार को गिरफ्तार तीनों युवकों को स्वास्थ्य जांच करा न्यायिक हिरासत में भेज दिया। एसडीपीओ धनंजय राम ने शुक्रवार को बिरनी थाना में प्रेस करते हुए कहा कि एसपी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। एसपी के बताए निर्देश का पालन करते हुए स्प्रिट पकड़ा गया है। कहा कि सूचना मिली कि कोडरमा के तरफ से उक्त पिकअप वाहन पर भारी मात्रा में स्प्रिट लदा हुआ है। जांच किया गया तो पिकअप वाहन में स्प्रिट के डब्बे के ऊपर खाली प्लास्टिक सब्जी कैरेट लदा हुआ था। जिससे पता नही चल सके कि कैरेट के नीचे किया रखा है। जांच की गई तो नीचे स्प्रिट का 36 डब्बा भरा मिला है। पिकअप वाहन के पीछे उक्त स्विफ्ट डिजायर कार में तीन डब्बा स्प्रिट मिला है। पकड़े गए युवकों ने स्वीकार करते हुए कहा कि यह स्प्रिट नकली शराब बनाने के लिए बोकारो के नावाडीह ले जा रहे थे। कहा कि 39 डिब्बे में 40 लीटर यानी 1560 लीटर कच्चा स्प्रिट मिला है। इसकी कीमत 3:12 लाख अनुमानित है। गिरफ्तार लोगों से तीन एंड्राइड मोबाइल एक स्विफ्ट डिजायर, एक पिकअप वाहन को जब्त किया गया है। इस अवैध धंधे में तीन लोग अरुण साव ,मुकेश साव, शम्भू साव को गिरफ्तार किया गया है। तीनों बोकारो जिले के बेरमो थाना अंतर्गत गांधीनगर ओपी क्षेत्र के जरीडीह के रहने वाले हैं। इन सभी का आपराधिक इतिहास है। इनके खिलाफ बेरमो थाना में वर्ष 2021 व वर्ष 2024 में एफआईआर दर्ज है। जांच में मृत्युंजय कुमार सिंह, उत्पाद विभाग के मनीष यादव, रिजर्व गार्ड अभय कुमार सिंह,रंजीत राणा, चौकीदार अनिल पासवान, संदीप राणा, सुदामा महतो, सरकारी वाहन के चालक शामिल थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top