गेल गैस ने जारी किए धनबाद के अपडेटेड इमरजेंसी कॉन्टैक्ट डिटेल्स

Advertisements

गेल गैस ने जारी किए धनबाद के अपडेटेड इमरजेंसी कॉन्टैक्ट डिटेल्स

डीजे न्यूज, धनबाद: गेल गैस लिमिटेड ने धनबाद जिले की कई जगहों पर स्टील और एम.डी.पी.ई. गैस पाइपलाइन नेटवर्क बिछाए हैं। धनबाद जिले में उनके रिटेल आउटलेट स्टेशनों पर सीएनजी की मुख्य सप्लाई सिंदरी में उनके मदर स्टेशन सिटी गैस स्टेशन से हल्के कमर्शियल वाहनों द्वारा की जा रही है। चूंकि, इसमें खतरनाक और ज्वलनशील गैस से निपटना शामिल है, इसलिए इससे लीकेज/आग लगने जैसी कई समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए, आमजनों की जानकारी के लिए गेल गैस लिमिटेड धनबाद के अपना अपडेटेड इमरजेंसी कॉन्टैक्ट डिटेल्स जारी किए हैं।

किसी भी आपात स्थिति में आमजन गैल गेस लिमिटेड के टॉल फ्री नंबर – 18001029282, कंट्रोल रूम नंबर 0326 – 2300035, 2300036 तथा गैल गेस लिमिटेड, तीसरा तल्ला, वेस्ट साइड के ऊपर, सरायढेला, धनबाद – 828127 स्थिति कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top