धनबाद में प्रगति डेंटल केयर की नई शाखा का शुभारंभ

Advertisements

धनबाद में प्रगति डेंटल केयर की नई शाखा का शुभारंभ

डीजे न्यूज,

धनबाद : शहर के हिरापुर क्षेत्र में दंत चिकित्सा सेवाओं को और अधिक सुलभ एवं आधुनिक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। *प्रगति डेंटल केयर की नई शाखा का उद्घाटन सोमवार को सी-5, जिला परिषद, पानी टंकी के सामने, हिरापुर, धनबाद में भव्य रूप से संपन्न हुआ।

इस नई शाखा का उद्घाटन विक्रम आनंद (सीओ, निरसा) एवं रबिंद्र ठाकुर (कार्यपालक दंडाधिकारी) द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। उद्घाटन अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, स्थानीय लोग एवं चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े अनेक लोग उपस्थित रहे।

प्रगति डेंटल केयर का संचालन अनुभवी दंत चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है। क्लिनिक के प्रमुख चिकित्सक डॉ. नितीश पांडेय (एमडीएस, बेंगलुरु) एवं डॉ. प्रगति (बीडीएस, देहरादून) हैं, जो दंत चिकित्सा के क्षेत्र में उच्च शिक्षा एवं व्यापक अनुभव रखते हैं। क्लिनिक में दांतों से संबंधित सभी समस्याओं का आधुनिक तकनीक एवं नवीनतम उपकरणों के माध्यम से उपचार किया जाएगा।

क्लिनिक में दांतों की जांच, दांतों की सफाई, फिलिंग, रूट कैनाल, दांत निकालना, कृत्रिम दांत, बच्चों की दंत चिकित्सा, मसूड़ों का उपचार तथा अन्य सभी दंत रोगों की समुचित एवं गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

उद्घाटन समारोह के दौरान वक्ताओं ने कहा कि प्रगति डेंटल केयर की नई शाखा से क्षेत्र के लोगों को उच्च स्तरीय दंत चिकित्सा सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगी, जिससे उन्हें बेहतर स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। चिकित्सकों ने भी आम जनता से दंत स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने एवं समय-समय पर जांच कराने की अपील की।

प्रगति डेंटल केयर की यह नई शाखा धनबाद के लोगों के लिए गुणवत्तापूर्ण और भरोसेमंद दंत उपचार का एक नया केंद्र साबित होने की उम्मीद है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top