Advertisements




उमराह के लिए मक्का रवाना

डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): आमझर निवासी मोहम्मद हाशिम एवं मोहम्मद सिराज अंसारी मंगलवार को उमराह के लिए मक्का रवाना हुए। इसके पूर्व दोनों ने मस्जिद में नमाज अदा कर मुल्क में अमन चैन की दुआएं मांगी। दोनों के रवाना होने के मौके पर शेख यासीन, शेख मिराज, शेख हसीन, शेख सलीम आदि थे।
