पूर्वी टुंडी मेंं मनी जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती

0
IMG-20240124-WA0078

पूर्वी टुंडी मेंं मनी जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती

डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : बुधवार को आंबेडकर क्लब लटानी में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाई गई। इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष नीलकमल दास ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर एकमात्र ऐसे राजनीतिक योद्धाा थे जिन्होंने सामंतवादियो से लोहा लिया और अपमान का घूंट पीकर बदलाव की इबारत लिखी। बिहार और देश में पहली बार ओबीसी आरक्षण लागू करने वाले जननायक कर्पूरी ठाकुर के संघर्ष को याद करते हुए उनके तस्वीर पर माल्यार्पण किया। क्लब के सदस्यों द्वारा भारत सरकार द्वारा उन्हें भारत रत्न देने के निर्णय का स्वागत किया। मौके पर क्लब अध्यक्ष नीलकमल दास , शिक्षक रामप्रसाद दास,सचिव राजकुमार दास,अजीत,रोहित,कुंदन,मुबारक शेख,अरमान शेख, बादल,सुजीत, माहेश्वर,प्रशांत,विक्की,सुशांत आदि उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *