Advertisements



खुशबू ऑप्टिकल का उदघाटन
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद):बलियापुर बाजार के हटिया रोड स्थित खान मार्केट परिसर में मंगलवार को खुशबू ऑप्टिकल्स का उद्घाटन हाजी अजीज अहमद खान ने किया। इस अवसर पर भाजपा के ग्रामीण जिलाध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर, मुखिया गणेश महतो, लायंस क्लब के गिरधारी लाल अग्रवाल, सपन महतो, मुकुल चंद्र रोहिदास, बंटी अग्रवाल, आशीष कर, सोनू कुमार, निजामुद्दीन अंसारी आदि थे।
