Advertisements


कांग्रेसियों ने चलाया हस्ताक्षर अभियान
डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद):वोट चोर गद्दी छोड़ कार्यक्रम के कतरास नगर कांग्रेस कमिटी ने रविवार को हस्ताक्षर अभियान चलाया। पचगढ़ी बाजार स्थित पार्टी के प्रधान कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष रंजीत पांडेय, माधो सिंह, भोला राम, राजाराम यादव, बिनोद शर्मा, मो० जियाउल हक, डा अनवर हुसैन, रोहित वाही, रोबिन पाल, शौकत खान, बैद्यनाथ चौहान,पंकज वर्मा, मो० कैशर हुसैन,कुंदन भुईयां, कारू भुईयां, डा० रामजी कुम्हार, रिंकु केशरी,प्रकाश रवानी,कमलेश पाठक,मनीष केशरी, भोलू केशरी आदि मौजूद थे।
