राजगंज में बाइक सवार से आठ हजार और मोबाइल की लूट

Advertisements

राजगंज में बाइक सवार से आठ हजार और मोबाइल की लूट
डीजे न्यूज, राजगंज (धनबाद): राजगंज थाना क्षेत्र के दलूडीह ओवरब्रिज के पास बुधवार को चार पहिया वाहन पर सवार बदमाशों ने बाइक सवार दिनेश महतो से आठ हजार रुपये और मोबाइल फोन लूटकर चलते बने। भुक्तभोगी दिनेश गोविंदपुर के बड़ा बाघमारा का निवासी हैं। वह श्राद्ध कर्म में शामिल होने गोमो जा रहा था। घटनास्थल के पास चार पहिया वाहन पर सवार चार बदमाशों ने दिनेश की बाइक को रोककर उसके साथ मारपीट की और लूटपाट की घटना को अंजाम देकर भाग निकले। भुक्तभोगी के अनुसार चारों बदमाश यूपी की भाषा का उपयोग कर रहे थे। पुलिस को बताया कि चारों सुबह उसके गांव आए थे। उनलोगों के वाहन में टीवी, मिक्सी, कूलर जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामान लोड था। वे ग्रामीण क्षेत्रों में स्क्रैच कूपन का लालच देकर यह सामान बेचते थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top