भेलाटांड-कसियाटांड़ में दो सौ केवी का लगा ट्रांसफॉर्मर

Advertisements

भेलाटांड-कसियाटांड़ में दो सौ केवी का लगा ट्रांसफॉर्मर
डीजे न्यूज, सिजुआ(धनबाद): नगर निगम के वार्ड संख्या छह अंर्तगत भेलाटांड-कसियाटांड़ बस्ती में बिजली विभाग की ओर से दो सौ केवी का ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया गया है। बुधवार को इसका उदघाटन टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो के प्रतिनिधि बसंत महतो ने किया। बीते कई दिनों से उक्त  गांव में ट्रांसफार्मर खराब रहने से अंधेरा छाया हुआ था। इस पर टुंडी विधायक ने पहल करते हुए विभाग से नया ट्रांसफार्मर दिलवाया।
मौके पर झामुमो के कतरास नगर युवा मोर्चा अध्यक्ष हलीम अंसारी , नीलकंठ महतो, शिवनाथ महतो, रशीद अंसारी, मनोज महतो, दीपक महतो, उमेश महतो, अनिल महतो, करन महतो, तपन महतो, अरुण महतो, आनंद महतो, प्रतोष महतो, प्राण महतो, राजेश महतो आदि उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top