Advertisements


स्व. ऋषिकेश महतो की मनी जयंती
डीजे न्यूज, सिजुआ, धनबाद:
पेमिया-ऋषिकेश मेमोरियल पब्लिक स्कूल बांसकपुरिया के परिसर में मंगलवार को ऋषिकेश महतो की 90वी जयंती मनाई ग ई। बी एड कॉलेज के निदेशक प्रतोष कुमार महतो सहित शिक्षक-शिक्षिकाओं ने दिवंगत ऋषिकेश की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया।
मौके पर पेमिया ऋषिकेश विद्यालय टुंडी के निदेशक प्रदीप महतो, सकरु महतो, बाबूनाथ महतो, आनंद महतो, चंद्रिका यादव, प्राचार्य रूपेश कुमार, शिक्षक निर्मल मोदक, विभाष, सुखेंदु, रघुवीर, पूनम, पिंकी, उर्मिला, काकुली, संपा, लक्ष्मी , गणेश, नवीन आदि मौजूद थे ।
इधर टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो के रांची स्थित आवास जयंती मनाई ग ई। विधायक मथुरा प्रसाद महतो, दिनेश महतो, मनोज महतो, अर्जुन महतो, दिवाकर महतो, विकाश महतो, अर्जुन रजवार आदि ने श्रद्धासुमन अर्पित किया।

