Advertisements

लाठी खेल में खिलाड़ियों ने दिखाए दमखम
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
कोड़ाहीड़ गांव शुक्रवार की रात लाठी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में न्यू स्टार क्लब सिंदूरपुर, बारूद क्लब मुर्गाबनी, हुसैनी क्लब रखितपुर के अलावा आमझर, कोड़ाहीड़, गार्गो काशीटांड़, आदि गांव के खिलाड़ियों ने भाग लिया। खिलाड़ियों ने बारी-बारी से लाठी खेल का प्रदर्शन किया जो काफी आकर्षक रहा। आयोजन समिति की ओर से प्रतिभागी टीमों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि विधायक चंद्रदेव महतो ने कार्यक्रम का उदघाटन किया। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य श्वेता कुमारी, राजू महतो, पूर्व मुखिया समीर मुर्मू, सीताराम सोरेन. आयोजन समिति के हैदर अली अंसारी, अहमद अंसारी, हुसैन अंसारी, नजीर अंसारी, अल्ताफ अंसारी, फारूक अंसारी, काशी एम मजीद, अजीज असलम आदि थे।