
वक़्फ़ बोर्ड संशोधन विधेयक न्याय, पारदर्शिता और राष्ट्रहित की दिशा में ऐतिहासिक कदम: ढुलू
डीजे न्यूज, धनबाद: धनबाद के सांसद ढुलू महतो ने संसद में पारित वक़्फ़ बोर्ड संशोधन विधेयक का स्वागत करते हुए इसे देशहित में लिया गया ऐतिहासिक एवं दूरदर्शी निर्णय बताया है। उन्होंने कहा कि इस विधेयक के माध्यम से सरकार ने लंबे समय से चली आ रही वक़्फ़ संपत्तियों में हो रहे दुरुपयोग, भ्रांतियों और अव्यवस्थाओं को दूर करने की दिशा में ठोस पहल की है। उन्होंने कहा है कि यह विधेयक न केवल न्यायपूर्ण है, बल्कि पारदर्शिता, जवाबदेही और सुशासन की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश एक मजबूत, निष्पक्ष और सबको साथ लेकर चलने वाली शासन व्यवस्था की ओर अग्रसर है। सांसद ने स्पष्ट किया कि यह संशोधन किसी विशेष समुदाय के खिलाफ नहीं है, बल्कि सभी नागरिकों के अधिकारों की रक्षा और सार्वजनिक संपत्तियों के उचित उपयोग के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का मूल मंत्र सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास है और यह बात इस विधेयक में भी प्रत्यक्ष रूप से परिलक्षित होता है।उन्होंने कहा कि हम न किसी के विरुद्ध हैं, न पक्षपात के साथ — हमारा एकमात्र ध्येय है न्यायपूर्ण और समरस राष्ट्र निर्माण। उन्होंने धनबाद सहित पूरे झारखंड की जनता से अपील की कि वे इस विधेयक के सकारात्मक प्रभाव को समझें और राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में सहयोग करें।