Advertisements

विधायक मथुरा ने उठाया जर्जर पुलिया का मुद्दा
डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने सदन में बाघमारा प्रखण्ड के धावाचिता पंचायत अंतर्गत राजगंज- धावाचिता, बोलाईटांड मार्ग को जोड़ने वाला एक मात्र जोरिया पर अवस्थित जर्जर पुलिया एवं पथ का मुद्दा उठाया है। विधानसभा की प्रक्रिया तथा कार्य-संचालन के नियम 263 (1) के अंतर्गत चलते सत्र में उन्होंने इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि जर्जर अवस्था में रहने के चलते ग्रामीणों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने लोकहित में वर्णित पथ का मरम्मती एवं जोरिया पर चार स्तंभ पुलिया का निर्माण कराने की मांग की है।