खेशमी में भूमि सर्वे सेटलमेंट व नया नक्शा उपलब्ध कराएं सरकार

Advertisements

खेशमी में भूमि सर्वे सेटलमेंट व नया नक्शा उपलब्ध कराएं सरकार

डीजे न्यूज, कतरास (धनबाद): विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने शून्यकाल के दौरान तोपचांची प्रखण्ड के ग्राम खेशमी, मौजा नं० – 24 का पुनः भूमि सर्वे सेटलमेंट तथा नया नक्शा उपलब्ध कराने का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि उक्त मौजा का अगला सर्वे सेटलमेंट 1960 से 1964 के बीच पूर्ण होने के उपरांत नया नक्शा नहीं बन पाया था। जबकि पुराना नक्शा के आधार पर रजिस्ट्री से लेकर दाखिल खारिज कार्य 2018 तक होते आ रहा था। वर्ष 2019 से दाखिल खारिज एवं भू-रसीद काटना बंद कर दिया गया है। जबकि पूर्व सरकार द्वारा रैयतों को भू-बंदोबस्ती एवं फार्म – जी रैयतों को भूदान के साथ दिया जाता था, जिससे रसीद भी निर्गत किया जाता था। वर्तमान में ग्रामवासियों का जमीन रेलवे एवं डीएफसीसीआईएल द्वारा अधिग्रहित किया जा रहा है, जिससे रैयतों को मुआवजा भुगतान में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। विधायक ने अंकित मौजा के रैयतों का पुनः भूमि सर्वे सेटलमेंट कराते हुए नया नक्सा उपलब्ध कराने की मांग की है। 

 

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top