उपायुक्त ने किया जिले के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा तैयारियों का लिया जायजा, लोगों से की शांतिपूर्ण व सुरक्षित तरीके से त्योहार मनाने की अपील, मुहर्रम कमिटी ने अंगवस्त्र ओढ़ाकर किया स्वागत

Advertisements

उपायुक्त ने किया जिले के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा
तैयारियों का लिया जायजा, लोगों से की शांतिपूर्ण व सुरक्षित तरीके से त्योहार मनाने की अपील, मुहर्रम कमिटी ने अंगवस्त्र ओढ़ाकर किया स्वागत
डीजे न्यूज, धनबाद:
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन ने मुहर्रम को लेकर रविवार को वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के साथ जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी से तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही लोगों से शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में तथा सुरक्षित तरीके से त्योहार मनाने की अपील की।
सबसे पहले उपायुक्त व वरीय पुलिस अधीक्षक बैंक मोड़ के करबला रोड स्थित करबला पहुंचे। यहां धनबाद करबला वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों से मिलकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके बाद सभी पांडरपाला और वहां से भूली पहुंचे।


भूली से बिनोद बिहारी चौक, शक्ति महतो चौक, तेतुलमारी, जोगता, अंगारपथरा होते हुए कतरास के पंचगढ़ी पहुंचे। यहां पदाधिकारियों ने दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ तैयारी की समीक्षा की। कतरास में मुहर्रम कमिटी ने अंगवस्त्र ओढ़ाकर उपायुक्त का स्वागत किया।
इसके बाद सभी छाताबाद, लोयाबाद, पुटकी, केंदुआडीह होते हुए झरिया पहुंचे। झरिया से इंदिरा चौक, हनुमान गढ़ी, भागा, फुसबंगला, जियलगोरा, पाथरडीह, लोदना मोड़, जोरापोखर, सुदामडीह, चासनाला, सिंदरी, बलियापुर, कलियासोल, कालुबथान, पंचेत, चिरकुंडा, गलफरबाड़ी, मुगमा, मैथन, निरसा बाजार, गोविंदपुर, सरायढेला स्टील गेट होते हुए धनबाद पहुंचे।
क्षेत्र भ्रमण के दौरान उपायुक्त ने दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को अपने प्रतिनियुक्त स्थान पर मौजूद रहकर कर्तव्य का अच्छे से पालन करने का निर्देश दिया। साथ ही अखाड़ा समितियों को जुलूस निकालते समय निर्धारित मार्ग का प्रयोग करने तथा जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में दिए गए निर्देशों का पालन करने का अनुरोध किया।
वरीय पुलिस अधीक्षक ने लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि जिले में सभी जगह पुलिस पदाधिकारी के साथ दंडाधिकारी मौजूद हैं। प्रशासन ने शातिपूर्ण तरीके से त्योहार संपन्न कराने के लिए मुकम्मल तैयारी की है। सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर है।
मौके पर ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, प्रभारी एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, डीएसपी विधि व्यवस्था नौशाद आलम, एसडीपीओ सिंदरी आशुतोष सत्यम, एसडीपीओ निरसा रजत मणिक बाख़ला, एसडीपीओ बाघमारा  पुरषोत्तम कुमार सिंह, संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, संबंधित अंचल के अंचल अधिकारी, संबंधित थाना के थाना प्रभारी मौजूद रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top