
श्रावणी मेला में 31 केंद्रों के साथ बाइक व टोटो दस्ता भी रहेंगे सक्रिय
श्रद्धालुओं की सेवा में तत्पर रहेंगे सूचना सहायता कर्मी
डीजे न्यूज, देवघर :
राजकीय श्रावणी मेला की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सूचना सह सहायता कर्मियों को सेवाभाव एवं अनुशासन के साथ कार्य करने का निर्देश दिया गया है। शनिवार को सूचना भवन सभागार में आयोजित ब्रीफिंग बैठक में उप विकास आयुक्त श्री पीयूष सिन्हा की अध्यक्षता में सभी नव-चयनित सूचना सह सहायता कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सिन्हा ने कहा कि
> “आप सभी का कार्य केवल बिछड़े कांवरियों को उनके परिजनों से मिलाना ही नहीं है, बल्कि संपूर्ण श्रद्धालु वर्ग की सेवा करना आपका कर्तव्य है। सेवाभाव और कर्तव्यनिष्ठा के साथ काम करें।”
उन्होंने कहा कि इस वर्ष मेला क्षेत्र के सभी सूचना सह सहायता केंद्रों को आपस में तकनीकी रूप से जोड़ा जा रहा है, जिससे सूचना तंत्र और अधिक मजबूत हो सके। कर्मियों को बिछड़े कांवरियों की पहचान कर उनके परिजनों से संपर्क कराने के लिए तकनीक का सहारा लेने की सलाह दी गई।
श्रद्धालुओं की सुविधा को प्राथमिकता
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती ने बताया कि
मेला क्षेत्र में 31 सूचना सह सहायता केंद्र
03 बाइक दस्ता
02 टोटो यूनिट
24 घंटे श्रद्धालुओं की सेवा में तत्पर रहेंगे।
महिलाओं व बच्चों के लिए विशेष व्यवस्था:
बाबा नगरी पहुंचने वाली महिला श्रद्धालुओं और बच्चों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 10 मातृत्व विश्राम गृह बनाए गए हैं, जहां
सैनिटरी पैड
बच्चों के डायपर
दूध व बिस्किट
जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इन केंद्रों पर महिला कर्मियों की प्रतिनियुक्ति भी की गई है।
उपस्थित अधिकारीगण
इस ब्रीफिंग में जिला शिक्षा अधीक्षक मधुकर कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, डीएमएफटी टीम सहित संबंधित विभाग के कर्मी मौजूद रहे।