
ट्रांसफार्मर जलने से अंधेरे में डूबा गांव, अखंड हरिकीर्तन में बाधा
डीजे न्यूज, बलियापुर (धनबाद) : आमझर पंचायत अंतर्गत खेतटाड़ गांव का विद्युत ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण खेतटाड़, कोणाटाड़ समेत आसपास के इलाकों में अंधेरा छा गया है। बिजली आपूर्ति ठप होने से स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कोणाटाड़ गांव में इन दिनों चल रहे अखंड हरिकीर्तन कार्यक्रम में भी बिजली संकट के कारण व्यवधान उत्पन्न हो रहा है, जिससे श्रद्धालुओं को असुविधा हो रही है।
इस संबंध में शनिवार को ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के सहायक अभियंता को आवेदन सौंपते हुए जल्द से जल्द जले हुए ट्रांसफार्मर की मरम्मत कर बिजली बहाल करने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि कई दिनों से समस्या बनी हुई है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं की गई तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।