
तोपचांची जीतपुर प्रशिक्षण के लिए जाने से टुंडी की सहियाओं ने किया इंकार
कहा-वहां नहीं है कोई सुविधा, सुरक्षा का भी है अभाव
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : टुंडी प्रखंड की सैकड़ों स्वास्थ्य सहियाओं ने तोपचाची स्थित जीतपुर में प्रशिक्षण के लिए जाने के निर्देश के खिलाफ विरोध जताया है। उनका कहना है कि यह स्थान टुंडी प्रखंड से बहुत दूर है और वहां महिलाओं के लिए पर्याप्त सुविधाएं नहीं हैं।
स्वास्थ्य सहियाओं ने बताया कि उन्हें पांच दिवसीय आवासीय मॉडल प्रशिक्षण के लिए तोपचाची स्थित पीएससी जीतपुर भेजे जाने का निर्देश विभाग द्वारा दिया गया है। लेकिन यह स्थान टुंडी प्रखंड से काफी दूरी तय कर कर जाना मुश्किल है और साथ ही उक्त प्रशिक्षण केंद्र में महिलाओं के लिए घोर असुविधा तथा सुरक्षा की दृष्टिकोण से भी समुचित व्यवस्था नहीं है। उन्होंने बताया कि उक्त प्रशिक्षण केंद्र पर शौचालय, नहाने जैसी सुविधा की घोर कमी है, जिससे महिलाओं को आवासीय प्रशिक्षण करना काफी मुश्किल है। जबकि पीएससी जीतपुर केंद्र से बेहतर सुविधा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टुंडी में है और इसी केंद्र में क्षेत्र के स्वास्थ्य सहियाओं की सुविधाओं को देखते हुए प्रशिक्षण दिया जाए।
लंबी दूरी तय करके जाने से असमर्थ स्वास्थ्य सहियाओं ने चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी डॉक्टर श्रवण कुमार को एक ज्ञापन भी सौंपा और प्रशिक्षण केंद्र की बदलाव करने की मांग की है। इस संबंध में चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी डॉक्टर श्रवण कुमार ने दूरभाष के माध्यम से बताया कि स्वास्थ्य सहियाओं की मांग पर वरीय अधिकारी से प्रशिक्षण केंद्र में बदलाव की मांग की गई है।