तिसरी में पुलिस और एसएसबी ने किया संयुक्त फ्लैग मार्च, शांति और सौहार्द से त्योहार मनाने की अपील

Advertisements

तिसरी में पुलिस और एसएसबी ने किया संयुक्त फ्लैग मार्च, शांति और सौहार्द से त्योहार मनाने की अपील

डीजे न्यूज, तिसरी(गिरिडीह) : हिंदू नव वर्ष, ईद और रामनवमी के मद्देनजर तिसरी में शनिवार को बीडीओ मनीष कुमार और थाना प्रभारी रंजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस और एसएसबी के जवानों ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च किया। इस दौरान लोगों से शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की गई। फ्लैग मार्च तिसरी थाना से शुरू होकर मुख्य मार्ग से होते हुए तिसरी बाजार तक निकाला गया। इसके बाद पुलिस प्रशासन की टीम बाइक जुलूस के रूप में चंदौरी पहुंची। यहां से बीडीओ और थाना प्रभारी की अगुवाई में पुलिस ने चंदौरी और पलमरूआ गांव में पैदल मार्च किया।

फ्लैग मार्च के दौरान बीडीओ मनीष कुमार और थाना प्रभारी रंजय कुमार ने स्थानीय लोगों से मुलाकात कर हिंदू नव वर्ष, ईद और रामनवमी के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। बीडीओ मनीष कुमार ने कहा कि ये त्योहार शांति और भाईचारे के प्रतीक हैं, इसलिए आपसी सौहार्द बनाए रखना जरूरी है। थाना प्रभारी रंजय कुमार ने कहा कि त्योहारों को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से मनाने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने या कानून-व्यवस्था में खलल डालने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जनता से अपील की कि किसी भी झूठी या भ्रामक खबर पर ध्यान न दें और कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें।

पुलिस-प्रशासन ने सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों से सतर्क रहने की हिदायत दी और कहा कि अफवाह फैलाने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। अधिकारियों ने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए त्योहारों को हर्षोल्लास और शांति के साथ मनाने का आग्रह किया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top