तिसरी में आंदोलनकारियों ने निकाली अंचल अधिकारी की शवयात्रा, जलाया पुतला 

Advertisements

तिसरी में आंदोलनकारियों ने निकाली अंचल अधिकारी की शवयात्रा, जलाया पुतला 

रजिस्टर टू की सत्यापित प्रति की मांग को लेकर किसान जनता पार्टी का धरना चौथे दिन भी जारी 

डीजे न्यूज, तिसरी (गिरिडीह) : तिसरी अंचल कार्यालय के बाहर रजिस्टर टू की सत्यापित प्रति की मांग को लेकर किसान जनता पार्टी (किजपा) कार्यकर्ताओं का धरना रविवार को चौथे दिन भी जारी रहा। लगातार उपेक्षा से नाराज प्रदर्शनकारियों ने अंचलाधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए रविवार को उनकी शवयात्रा निकाल कर पुतला दहन किया।

शवयात्रा धरना स्थल से शुरू होकर तिसरी बाजार होते हुए वापस अंचल कार्यालय परिसर में पहुंची, जहां किजपा समर्थकों ने सीओ का पुतला फूंका। इस दौरान “तिसरी सीओ हाय-हाय”, “रजिस्टर टू की प्रति देना होगा” जैसे नारों से माहौल गूंज उठा।

 

धरनारत लोगों ने बताया कि बीते एक वर्ष पूर्व 32 मौजा की रजिस्टर टू की सत्यापित प्रति के लिए शुल्क जमा कर एनआर कटवाया गया था, लेकिन 14 महीने बीत जाने के बावजूद अब तक प्रति नहीं दी गई है। जिससे किसान और मजदूर खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं।

प्रदर्शनकारियों ने साफ कहा कि जब तक रजिस्टर टू की प्रति नहीं दी जाती, धरना जारी रहेगा। रविवार को किसी अधिकारी द्वारा धरनास्थल पर पहुंचकर बात तक नहीं की गई, जिससे लोगों का आक्रोश और अधिक बढ़ गया। धरना में शामिल प्रमुख लोगों में नीलम कुमारी, भागीरथ राय, छात्रधारी सिंह, खुशबू देवी, मुन्ना टुडू, मदन तुरी, लालिया देवी, सबीना हेंब्रम, रघु मुर्मू, मोतीलाल हेंब्रम, हीरामन राय, मरियम बास्के, पिंकी मुर्मू, सोमरा मरांडी, मंजू सोरेन, बड़की हेंब्रम, सुनीता मरांडी सहित दर्जनों महिला-पुरुष शामिल थे। प्रदर्शनकारी अब आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं और प्रशासन को चेताया है कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top