तिलैया बैंक ऑफ इंडिया के पास से लूट का आरोपी भागलपुर से गिरफ्तार

Advertisements

तिलैया बैंक ऑफ इंडिया के पास से लूट का आरोपी भागलपुर से गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर से दो अभियुक्तों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है कोडरमा पुलिस 

डीजे न्यूज, कोडरमा : तिलैया थाना क्षेत्र स्थित बैंक ऑफ इंडिया के पास 23 जनवरी को एक वृद्ध व्यक्ति से लूट की गई थी। इस घटना में शामिल अपराधियों की धर-पकड़ के लिए कोडरमा पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी।

पुलिस ने इस मामले में पहले ही मुजफ्फरपुर से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था। इसी क्रम में आज बुधवार को कोडरमा पुलिस ने एक और आरोपी को भागलपुर से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी इस लूटकांड में संलिप्त था और उससे पूछताछ जारी है। पुलिस अन्य अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है और जल्द ही पूरे गिरोह का पर्दाफाश होने की संभावना है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top