ब्रेकिंग न्यूज : तोपचांची में दिनदहाड़े ग्राहक सेवा केंद्र से दो लाख की लूट

Advertisements

ब्रेकिंग न्यूज : तोपचांची में दिनदहाड़े ग्राहक सेवा केंद्र से दो लाख की लूट
तीन हथियारबंद अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम, कर्मचारियों को बंद कर ताला लगाकर चलते बने
डीजे न्‍यूज, तोपचांची(धनबाद) : तोपचांची प्रखंड के हरिहरपुर थाना क्षेत्र के खरिओं रेलवे गेट के पास स्थित एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र (CSP)बैंक में बुधवार दोपहर तीन हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया।
जानकारी के अनुसार, तीनों अपराधी बैंक में घुसे और पिस्तौल दिखाकर कर्मचारियों को डराते हुए करीब दो लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। अपराधियों ने पुलिस की जांच से बचने के लिए बैंक में लगे सीसीटीवी का डीवीआर भी निकालकर अपने साथ ले गए। अपराधी ताला लेकर आए थे। घटना को अंजाम देने के बाद केंद्र को बाहर से ताला लगाकर बंद कर दिया। कर्मचारी केंद्र के अंदर ही थे।
घटना से इलाके में मचा हड़कंप
दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों और बैंक कर्मियों ने तुरंत हरिहरपुर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी।
घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी राहुल कुमार झा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू की। पुलिस ने बताया कि अपराधी जिस रास्ते से भागे, उस मार्ग में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।
पुलिस कर रही अपराधियों की तलाश
फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल से सबूत इकट्ठा कर अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है। क्षेत्र में लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है, जिससे लुटेरों की पहचान हो सके।
थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top