टाटा कर्मी के बंद आवास का ताला तोड़ लाखों की चोरी

Advertisements

टाटा कर्मी के बंद आवास का ताला तोड़ लाखों की चोरी

डीजे न्यूज, कतरास (धनबाद): कतरास थाना क्षेत्र के टाटा आवासीय कॉलोनी आदर्शनगरी (300 सौ क्वार्टर) में रहने वाले विकास झा के बंद आवास के दरवाजे का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी समेत लाखों रुपये मूल्य के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। घटना बुधवार रात की है। भुक्तभोगी विकास टाटा स्टील के भेलाटांड कोलियरी में कार्यरत हैं। वह बुधवार को झरिया के चांद कोलियरी स्थित रिश्तेदार के घर गया था। गुरुवार को पड़ोसियों के माध्यम से उन्हें घटना की जानकारी मिली। भुक्तभोगी की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तहकीकात की। भुक्तभोगी ने थाना में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। शिकायत में नकद तीस हजार रुपये सहित 42 ग्राम सोने के आभूषण चोरी होने की बात कही ग ई है। 

 

 

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top