
टाटा डीएवी में लीगल लिटरेसी क्लब का उदघाटन
सिस्टम व आधारभूत संरचनाओं का इस्तेमाल करें बच्चे: सत्यभामा कुमारी
डीजे न्यूज, सिजुआ,धनबाद : बच्चों में कानूनी जागरूकता व साक्षरता फैलाने के उद्देश्य से रविवार को टाटा डीएवी स्कूल सिजुआ में लीगल लिटरेसी क्लब का उदघाटन किया गया। झारखंड के सभी डीएवी स्कूलों में क्लब का ऑनलाइन उदघाटन हाईकोर्ट के जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद ने किया। टाटा डीएवी सिजुआ में प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट सत्यभामा कुमारी ने उदघाटन किया। उन्होंने कहा कि क्लब के माध्यम से छात्र कानून की जानकारी ले सकेंगे।
उन्होंने कानून, मूलभूत कर्तव्यों व कानूनी व्यवस्था के बारे में जागरूकता के लिए सिस्टम व आधारभूत संरचनाओं के इस्तेमाल करने हेतु बच्चों को प्रत्साहित किया। उन्होंने कहा कि बेहतर व स्वस्थ समाज के लिए बच्चों की भागीदारी आवश्यक है। शिक्षा ग्रहण करने का उद्देश्य केवल उत्तीर्ण होना नहीं है
बल्कि समाज को न ई दिशा दिखाना भी बच्वों की जिम्मेवारी है। इस अवसर पर एल ए डीसीएस सहायक मुस्कान चोपड़ा, पीएलवी बिपिन कुमार, प्राचार्य चंद्रानी बनर्जी, एके सिंह, काबेरी राय, एचके राय, मनीष जोशी, अनिता शर्मा, रूबी हाजरा उपस्थित थे।