
सरकारी योजना का लाभ लेकर काम शुरू नहीं करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई
पीरटांड़ के मधुबन पंचायत में लंबित प्रधानमंत्री आवास योजना की जांच, पुलिस की मौजूदगी में काम नहीं करने वाले लाभुक से भराया गया बॉन्ड
डीजे न्यूज, पीरटांड़(गिरिडीह) : पीरटांड़ प्रखंड के मधुबन पंचायत में लंबे समय से लंबित प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY)की जांच गुरुवार को की गई। जांच टीम में पीरटांड़ के बीडीओ मनोज कुमार मरांडी, प्रखंड समन्वयक सुमित चंद्रवंशी, पंचायत सचिव और मुखिया शामिल थे। जांच के दौरान आवास निर्माण कार्य में देरी करने वाले लाभुकों को कड़ी चेतावनी दी गई और एक सप्ताह के भीतर निर्माण कार्य शुरू करने का निर्देश दिया गया। अन्यथा राशि की वसूली एवं कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई, लाभुक से लिया गया बॉन्ड
जांच के दौरान मधुबन थाना पुलिस बल भी साथ मौजूद रहा, ताकि लाभुकों को कानूनी कार्रवाई का भय दिखाया जा सके। इसी क्रम में यमुना मुंडा, जिन्हें वर्ष 2021-22 में प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रथम किस्त 40,000 रुपये मिली थी, लेकिन अब तक उन्होंने निर्माण कार्य शुरू नहीं किया, उनके खिलाफ सख्त कदम उठाया गया।
पुलिस की मौजूदगी में यमुना मुंडा से मधुबन थाना में लिखित बॉन्ड लिया गया, जिसमें उन्होंने 15 दिनों के भीतर आवास निर्माण पूरा करने का वादा किया। ऐसा नहीं करने पर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
लंबित आवास योजना पर प्रशासन का सख्त रुख
पीरटांड़ बीडीओ ने साफ कहा कि सरकार की योजना का लाभ लेने के बाद यदि लाभुक कार्य शुरू नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी लाभुकों को निर्देश दिया कि वे तय समय सीमा में कार्य पूरा करें, अन्यथा राशि की वसूली और मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई शुरू की जाएगी।