
झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति की बैठक में बोले बेंगू ठाकुर
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद) : झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक ब्राह्मणडीहा गांव में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पांचो मोदक ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में समिति के संस्थापक बेंगू ठाकुर मौजूद रहे।
बैठक में बेंगू ठाकुर ने कहा कि समिति के निरंतर संघर्ष के कारण झारखंड में बांग्ला भाषा को मान्यता मिली, लेकिन इसके बावजूद सरकारी स्कूलों में बांग्ला भाषा की पढ़ाई शुरू नहीं की गई है। उन्होंने इस स्थिति पर गहरा दुःख व्यक्त किया और कहा कि जनप्रतिनिधि भी इस गंभीर मुद्दे को सदन में नहीं उठा रहे हैं, जो बेहद अफसोसजनक है।
उन्होंने सरकार से मांग की कि सरकारी स्कूलों में बांग्ला शिक्षकों की नियुक्ति, पाठ्यपुस्तकों की उपलब्धता और अन्य शैक्षणिक सुविधाओं को तत्काल सुनिश्चित किया जाए। साथ ही चेतावनी दी कि यदि इस दिशा में ठोस कदम नहीं उठाए गए तो समिति बड़े स्तर पर आंदोलन करेगी।
बैठक में भारती देवी, गीत देवी, सविता देवी, मुरली मोदक, गोविंद, करुणा सेन, मामूनी देवी और अन्य सदस्य उपस्थित थे। सभी ने एकजुट होकर बांग्ला भाषा के उत्थान के लिए संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया।