सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में राष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ

Advertisements

सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में राष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ
विष्णु भगवान प्रयागराज और डीपीएस वाराणसी ने पहले दिन मारी बाजी

डीजे न्यूज, गिरिडीह : शिक्षा के साथ खेल को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में छह दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का शानदार आगाज़ हुआ। इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड से आई टीमों ने भाग लिया।

उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि अमरजीत सिंह सलूजा (चेयरमैन, स्कूल) तथा विशिष्ट अतिथि गुलाम रब्बानी मौजूद रहे। इनके साथ मंच पर प्रबंध निदेशक जोरावर सिंह सलूजा, निदेशक रमनप्रीत कौर सलूजा, प्राचार्य ममता शर्मा, उप प्राचार्य सूरज कुमार लाला, सीनियर एडमिनिस्ट्रेटर रूपा मुद्रा तथा मैच ऑफिशियल उदय मिश्रा ने दीप प्रज्ज्वलन कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

मुख्य अतिथि ने सीबीएसई झंडोत्तोलन के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत की औपचारिक घोषणा की और खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उनके समर्पण, आत्मविश्वास और कड़ी मेहनत की सराहना की। उन्होंने गिरिडीह को भविष्य का स्पोर्ट्स और एजुकेशन हब बनाने के संकल्प को दोहराया और स्कूल की भूमिका को इसमें “मील का पत्थर” बताया।

टीमों का मार्च पास्ट अत्यंत आकर्षक रहा, जिसमें खिलाड़ियों की अनुशासनबद्ध चाल, रंग-बिरंगे यूनिफॉर्म और आत्मविश्वास ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। टूर्नामेंट का संचालन कोच धनंजय राय, घनश्याम रजक और अजय द्वारा किया जा रहा है।

पहले दिन के मैचों का ब्यौरा

अंडर-17 पहला मैच

सनबीम स्कूल सन सिटी वाराणसी बनाम विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल प्रयागराज

विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 4-1 से जीत हासिल की। दोनों टीमों की शुरुआत आक्रामक रही, लेकिन प्रयागराज की टीम ने गोल के अवसरों को भुनाते हुए मैच पर नियंत्रण बनाए रखा।

अंडर-17 दूसरा मैच

डीपीएस वाराणसी बनाम सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल

डीपीएस ने सधे हुए खेल के दम पर 3-0 की बढ़त बनाई और उसे अंतिम समय तक कायम रखा।

अंडर-15 मैच:

सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल बनाम प्रोग्रेसिव पब्लिक स्कूल, रांची

यह मुकाबला समाचार लिखे जाने तक जारी था और दर्शकों में भारी उत्साह देखा गया।

आयोजकों ने टूर्नामेंट को खेल भावना और अनुशासन के साथ संचालित करने की प्रतिबद्धता जताई है और आम नागरिकों से खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने हेतु मैदान में उपस्थित होने की अपील की है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top