श्यामबाजार में चैती दुर्गापूजा की महिमा अपरंपार

Advertisements

श्यामबाजार में चैती दुर्गापूजा की महिमा अपरंपार

डीजे न्यूज, कतरास (धनबाद) : नया श्यामबाजार (मोदीडीह बस्ती) में आयोजित चैती दुर्गा पूजा की महिमा अपरंपार है। सिजुआ व आसपास के लोग इस पूजनोत्सव को भव्य तरीके से मनाते हैं। वर्ष 2004 में शुरू हुए पूजनोत्सव आज भी अनवरत जारी है। मां की भव्य प्रतिमा के दर्शन, पूजन व मत्था टेकने श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है। धनबाद के उत्तम पाल माता की प्रतिमा का निर्माण करते हैं। मेला कमेटी के पदाधिकारियों की माने तो दुर्गापूजा शुरू होने के पहले मोहल्ला के देवी स्थान में नवरात्र का आयोजन होता था। इस दौरान माता के प्रति श्रद्धालुओं की आस्था को देखते हुए दुर्गापूजा आयोजित करने का निर्णय लिया गया। शुरुआत में वर्षों तक पंडाल का निर्माण करवा पूजनोत्सव संपन्न कराया जाता था। वर्ष 2017-18 में सांसद मद से मंदिर का निर्माण करवाया गया। तब से मंदिर में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जाती है। कतरास के गणेश पंडित पूजन संपन्न कराते हैं। पंडाल का निर्माण भेलाटांड के कृष्णा डेकोरेटर कर रहे हैं। 

पूजनोत्सव 03 अप्रैल से: आयोजन समिति के विशाल चौहान ने बताया कि नया श्यामबाजार में 03 अप्रैल को षष्टी से पूजनोत्सव का शुभारंभ होगा। 04 अप्रैल को नव पत्रिका प्रवेश व सप्तमी पूजा, 05 अप्रैल को अष्टमी पूजा तथा देर रात संधि पूजा, 06 अप्रैल को नवमी पूजा, 07 अप्रैल को दशमी पूजा के पश्चात कलश विसर्जन किया जाएगा। 08 अप्रैल को मशहूर भोजपुरी गायिका खुशी कक्कड़ भजनों की प्रस्तुति देंगी। पूजा में श्रद्धालु मेला का आनंद उठाएंगे। मेला में झुला, नाव झूला, मीना बाजार लगता है। 

पूजा कमेटी: संरक्षक-सुमित कुमार महतो अध्यक्ष- राहुल चौहान, सचिव- गौतम जी, उपाध्यक्ष-सोनू चौहान, सहायक सचिव-बैजू चौहान, कोषाध्यक्ष राज चौहान हैं। 

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top