श्री शाकम्भरी माता के प्राकट्य दिवस पर रविवार को गिरिडीह में भव्य उत्सव की तैयारी 

Advertisements

श्री शाकम्भरी माता के प्राकट्य दिवस पर रविवार को गिरिडीह में भव्य उत्सव की तैयारी 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : श्री शाकम्भरी सेवा समिति, गिरिडीह द्वारा श्री श्याम मंदिर प्रांगण में श्री शाकम्भरी माता का 14वां वार्षिक उत्सव सह माता का प्राकट्य दिवस रविवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस शुभ अवसर पर विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें श्रद्धालुओं के लिए भक्ति और आस्था का अनूठा संगम देखने को मिलेगा।

समारोह में भव्य दरबार, मनमोहक श्रृंगार, अखंड ज्योत, 251 महिलाओं द्वारा श्री शाकम्भरी मंगलपाठ, मेहंदी, गजरा, चुनड़ी उत्सव, भजन संध्या, छप्पन भोग और महाप्रसाद जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

इस भव्य उत्सव में प्रसिद्ध भजन गायक श्री आकाश-परिचय अपनी सुमधुर वाणी से माता रानी के भजनों की प्रस्तुति देंगे, जिससे श्रद्धालु भक्त भाव-विभोर होकर भक्ति रस में लीन होंगे।

पौराणिक कथा से जुड़ी मान्यता

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जब महादैत्य दुर्गम ने ब्रह्मा जी से वरदान प्राप्त कर चारों वेदों पर अधिकार कर लिया, तब संपूर्ण सृष्टि में हाहाकार मच गया। वर्षा न होने से पृथ्वी पर 100 वर्षों तक अकाल पड़ा। तब देवताओं और ऋषि-मुनियों के आह्वान पर आदिशक्ति जगदम्बा ने शताक्षी रूप में प्रकट होकर अपने सौ नेत्रों से अश्रु बहाकर वर्षा की और शाकम्भरी रूप में भक्तों की भूख मिटाई। इसी रूप में माता ने दुर्गम असुर का वध कर देवताओं को भयमुक्त किया।

सकरायधाम : आस्था का प्रमुख केंद्र

श्री शाकम्भरी माता का मुख्य मंदिर सकरायधाम (राजस्थान) में स्थित है, जो श्रद्धालुओं के लिए आस्था का बड़ा केंद्र है। यह मंदिर अरावली की सुरम्य घाटियों में बसा हुआ है। मान्यता है कि इस मंदिर का निर्माण सातवीं शताब्दी में हुआ था और इसकी स्थापना पांडवों द्वारा की गई थी।

समारोह की सफलता में भक्तों का योगदान

कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री अमित छापरिया, विनोद खंडेलवाल, सुधीर गोयल, दीपक शर्मा, दीपक चिरानिया, सुनिल अग्रवाल, आरती छापरिया, सोनी गोयल, पूनम चिरानिया सहित कई भक्त महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

श्री शाकम्भरी सेवा समिति ने सभी श्रद्धालुओं से अधिक संख्या में पधारकर माता के दरबार में उपस्थित होने और माता का आशीर्वाद प्राप्त करने की अपील की है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top