
हरलाडीह में सहजन का पेड़ काटने में बिजली करंट से युवक की मौत परिजनों को मुआवजे का मिला आश्वासन
डीजे न्यूज, पीरटांड़, गिरिडीह : पीरटांड़ थाना क्षेत्र के डुमरी रोड स्थित हरलाडीह में शनिवार सुबह बिजली करंट लगने से सोनू महतो नामक युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ मनोज मरांडी और थाना प्रभारी दीपेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। प्रशासन की ओर से मृतक के परिजनों को मुआवजा देने का आश्वासन दिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया जारी है।
ऐसे हुई घटना
मृतक सोनू महतो अपने घर के सामने सहजन के पेड़ की डाल काट रहा था। मुख्य सड़क किनारे से गुजर रही 33 हजार वोल्ट की विद्युत तार कई दिनों से नीचे गिरा हुआ था। इसी तार की चपेट में सहजन का पेड़ आ गया था। पेड़ काटने के दौरान सोनू महतो तार की चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
बिजली विभाग की लापरवाही बनी हादसे की वजह
स्थानीय लोगों ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। जहां से 33 हजार वोल्ट की हाई टेंशन तार गुजर रही है, वहां बड़े खंभों की जगह छोटे और कमजोर सीमेंट के खंभे का उपयोग किया गया है। हाल ही में डिस से तार नीचे लटक गया था, जिससे यह दुर्घटना घटी। ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए तत्काल कार्रवाई और मुआवजे की मांग की है।
विधायक को दी गई सूचना
घटना की जानकारी डुमरी के विधायक जयराम महतो को भी दे दी गई है। फिलहाल मृतक का शव घर पर ही है और परिजन न्याय व उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि बिजली विभाग ने समय रहते तार की मरम्मत कराई होती, तो यह हादसा नहीं होता। प्रशासन की ओर से आश्वासन दिया गया है कि जल्द से जल्द मुआवजा प्रक्रिया पूरी की जाएगी।