सही दिशा देने से बच्चे समाज के लिए मजबूत आधार बन सकते : विनय सिंह

Advertisements

सही दिशा देने से बच्चे समाज के लिए मजबूत आधार बन सकते : विनय सिंह

मतदाता जागरूकता दिवस क्विज के प्रमाण पत्र वितरित

डीजे न्यूज, हुसैनाबाद(पलामू) : मतदाता जागरूकता दिवस के अवसर पर आयोजित क्विज के प्रतिभागियों को बुधवार को एक सादे समारोह में प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीआरपी विनय कुमार सिंह थे।

गौरतलब है कि भारत निर्वाचन आयोग एवं अनुमंडल पदाधिकारी हुसैनाबाद के निर्देशानुसार, 25 जनवरी को राजकीयकृत मध्य विद्यालय, हुसैनाबाद के प्रांगण में क्विज आयोजित की गई थी। हालांकि, विधानसभा चुनाव की व्यस्तता और लगातार आठवीं, नौवीं व दसवीं की परीक्षा के कारण प्रमाण पत्र वितरण में विलंब हुआ था।

मुख्य अतिथि बीआरपी विनय कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चे भविष्य के निर्माता हैं, और उन्हें सही दिशा देने से वे समाज के लिए एक मजबूत आधार बन सकते हैं। उन्होंने प्रतियोगिता में बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की और शिक्षकों की मेहनत को सराहा।

शिक्षक जुबैर अंसारी ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि निरंतर प्रयास से सफलता अवश्य मिलेगी। वहीं, शिक्षक राजेश कुमार गुप्ता ने छात्रों को प्रतियोगिता के इस दौर में शुरू से ही पूरी तन्मयता से जुड़ने की सलाह दी, जिससे वे अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकें।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top