
सेवानिवृत्त कोलकर्मी के घर लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक
डीजे न्यूज, कतरास (धनबाद): कतरास के आमटांड निवासी सेवानिवृत्त कोलकर्मी मेवालाल उर्फ बजरंगी प्रमाणिक के घर पर बुधवार को आग लग ग ई। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। इस घटना में लाखों रुपए मूल्य की संपत्ति जलकर राख में तब्दील हो गया। भुक्तभोगी के मुताबिक फर्नीचर समेत करीब बीस लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है। सेवानिवृत्त होने के बाद भुक्तभोगी ने बड़े अरमान से घर को सजाया था। भुक्तभोगी ने बताया कि सुबह दस बजे परिवार के सभी सदस्य घरेलू काम में व्यस्त थे। अचानक बिजली के तार से चिंगारी निकली और देखते ही देखते आग का रूप धारण कर लिया। घर के सदस्य कुछ समझ पाते इससे पहले ही आग तेजी से फैल ग ई। सभी लोग घर से बाहर निकले और मदद के लिए शोर मचाना शुरू किया। शोर सुनकर आसपास के लोग जुट ग ए और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक सारा सामान जल चुका था। इधर घटना की सूचना पाकर कतरास थाना प्रभारी असित कुमार सिंह भी अपने सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक लोगो ने अपनी मेहनत से आग पर काबू पा लिया था। उदास मन से भुक्तभोगी मेवालाल ने कहा कि अब शायद कभी भी इस तरह घर को सजा नहीं पाएंगे। अब तो पेंशन से ही घर-परिवार का खर्चा चलता है।