शाश्वत वाटिका में होली मिलन समारोह

Advertisements

शाश्वत वाटिका में होली मिलन समारोह

डीजे न्यूज, पूवीं टुंडी, धनबाद : पूर्वी टुंडी के शाश्वत वाटिका, शंकरडीह में गुरुवार को किसान विकास समिति की ओर से होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में टुंडी के विधायक मथुरा प्रसाद महतो मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और उपस्थित लोगों को होली की शुभकामनाएं दीं।

विधायक मथुरा महतो ने अपने संबोधन में कहा कि होली आपसी प्रेम, शांति और सौहार्द का पर्व है, जो समाज में अनेकता में एकता का संदेश देता है। उन्होंने लोगों से मिल-जुलकर इस पर्व को मनाने और सामाजिक एकता को मजबूत करने की अपील की।

 

भजन-कीर्तन से गूंजा समारोह स्थल

 

समारोह में भजन मंडली के सदस्यों ने सुमधुर भजन-कीर्तन की प्रस्तुति देकर माहौल को भक्तिमय बना दिया। वहीं, प्रसिद्ध गायिका वंदना झा ने एक से बढ़कर एक होली गीत प्रस्तुत किए, जिस पर लोग झूमते नजर आए।

 

गणमान्य लोग रहे उपस्थित

 

कार्यक्रम में क्षेत्र के कई सम्मानित लोग शामिल हुए। मुख्य रूप से दिगंत पथ के संस्थापक शैलेन्द्र सिंह, बसंत महतो, मधुसुदन राय, विश्वनाथ हांसदा, प्रसुन्न हेम्ब्रम, किरीट चौहान, आनंद महतो, महेंद्र अग्रवाल, सरोज महतो, अजीत मिश्रा, मदन रक्षित, अजीत पंडित और सरजू प्रसाद मंडल की उपस्थिति ने आयोजन की शोभा बढ़ाई।

 

रंगों के साथ बंधी भाईचारे की डोर

 

समारोह के अंत में उपस्थित लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। किसान विकास समिति ने सफल आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया और समाज में एकता और सौहार्द बनाए रखने का संदेश दिया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top