Advertisements


























































सेंद्रा जोरिया में लगा हाई मास्ट लाइट
डीजे न्यूज, सिजुआ(धनबाद): छठ पर्व के मद्देनजर जोगता के सेंद्रा जोरिया के पास शुक्रवार को हाई मास्ट लाइट लगाया गया। छठव्रतियों की सुरक्षा व सुविधा को देखते हुए राजद के वरीय नेता सुखदेव विद्रोही की पहल पर बीसीसीएल की कनकनी कोलियरी की ओर से लाइट की व्यवस्था कराई गई है। प्रकाश की समुचित व्यवस्था हो जाने से छठ के समय न सिर्फ भक्तों को सुविधा होगी बल्कि अन्य दिनों में आम राहगीरों को भी राहत मिलेगी। मौके पर रवि विद्रोही,छोटू रवानी आदि थे।




