सच्चिदानंद बने जमसं के अध्यक्ष विनय सचिव

Advertisements

सच्चिदानंद तिवारी

सच्चिदानंद बने जमसं के अध्यक्ष विनय सचिव

डीजे न्यूज, धनसार(धनबाद):विश्वकर्मा परियोजना मे बुधवार को जमसं की बैठक हुई। बैठक में धनसार इंडस्ट्री व सीएचपी के शाखा कमिटी का पुनर्गठन किया गया। जिसमें धनसार इंडस्ट्री के शाखा अध्यक्ष सच्चिदानंद तिवारी व सचिव विनय कुमार सिंह को बनाया गया। इसके अलावा उपाध्यक्ष देवानन्द चौहान, गोपाल चौहान, संयुक्त सचिव मनोज कुमार सिंह, विष्णु पासवान, मो.सोहेल, सहायक सचिव मनोज कुमार राय, आफताब, संगठन सचिव कैलाश सुईयां, अर्जुन सिंह, राज कुमार सिंह, श्यामल चंद्र प्रमाणिक व कार्यकरणी सदस्य नरेश सुईयां, अमरदीप पासवान, द्वारिक नोनियां, सुखदेव सुईयां, दिनेश कुमार सिंह, राजेश सुईयां, अर्जुन पासवान, दिनेश साव, मनोज दास गजाधर भुईयां, दशरथ पासवान, राज कुमार राय, दयाशंकर सिंह, गौरीशंकर नोनियां, संजय कुमार व रोहित हाड़ी को बनाया गया। जमसं के महामंत्री सिद्धार्थ गौतम ने इनलोगो को पत्र सौंपते हुए मजदूर हित मे कार्य करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान धनसार सीएचपी के शाखा सचिव नंद किशोर नोनियां को अध्यक्ष व ओमप्रकाश यादव को सचिव बनाया गया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top