Advertisements

सांसद ढुलू के करीबी नरेश सिंह की सड़क हादसे में मौत
डीजे न्यूज, कतरास, (धनबाद) कतरास थाना क्षेत्र के भटमुरना मोड़ के समीप सोमवार को सड़क हादसे में 60 वर्षीय नरेश सिंह की मौत हो ग ई। वह टुंडू चिटाही के रहने वाले थे। वह सांसद ढुलू महतो के चिटाही स्थित आवासीय कार्यालय के इंचार्ज थे। बताया जाता है कि नरेश बाइक से धनबाद जा रहे थे। इस दौरान भटमुरना के पास एन एच दो पर बोकारो से आ रही टेलर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौतहोगई।
पुलिस ने टेलर को जब्त कर लिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है। दिवंगत नरेश बीसीसीएल में यूनियन प्रतिनिधि के रूप में मजदूरों की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ उठाते थे। वह बीसीसीएल से संबंधित मामलों में मृदु भाषी तरीके से उत्तर देने के लिए प्रसिद्ध थे।