Advertisements

संरक्षा आयुक्त ने किया खुरगडा और कटकमसांडी के बीच नई डायवर्जन लाइन का निरीक्षण
डीजे न्यूज, धनबाद : पूर्वी सर्किल कोलकाता के संरक्षा आयुक्त रेलवे सुवोमोय मित्रा ने मंगलवार को पूर्व मध्य रेलवे में धनबाद मंडल के कोडरमा-अरिगडा सेक्शन में खुरगडा और कटकमसांडी के बीच किमी -48.351 से 50.912 के बीच नई डायवर्जन लाइन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मोटर ट्रॉली निरीक्षण एवं गति परीक्षण का जायजा लिया। मौके पर मंडल रेल प्रबंधक कमल किशोर सिन्हा एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। इस लाइन के बन जाने से परिचालन क्षमता में वृद्धि होगी।