संभावित नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर डीसी ने पदाधिकारियों के साथ की बैठक

Advertisements

संभावित नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर डीसी ने पदाधिकारियों के साथ की बैठक

डीजे न्यूज, धनबाद: नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर गुरुवार को उपायुक्त आदित्य रंजन ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में बैठक का आयोजन किया।

उपायुक्त ने धनबाद जिला के नगर निगम क्षेत्र के 55 वार्ड तथा नगर परिषद चिरकुंडा के 21 वार्डों में चुनाव में होने वाली तैयारियों को लेकर एसएसपी, पंचायती राज पदाधिकारी समेत संबंधित अंचलाधिकारी के साथ चर्चा की।
इस दौरान कोषांग गठन, मतदान केंद्रों की सूची, वोटर लिस्ट, बज्रगृह, ईवीएम डिस्पैच सेंटर, ईवीएम रिसीविंग सेंटर, संवेदनशील बूथ का सत्यापन, मतगणना कक्ष समेत विभिन्न विषयों पर गहनतापूर्वक समीक्षा की गई।

उपायुक्त ने कहा कि संभावित चुनाव को बेहतर तथा निष्पक्ष रूप से संचालन कराने के लिए जिला प्रशासन क्रियाशील है। इसकी तैयारी में किसी भी प्रकार की चूक नही होनी चाहिए। उन्होंने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को ईवीएम डिस्पैच सेंटर, ईवीएम रिसीविंग सेंटर, काउंटिंग सेंटर हेतु स्थल निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ हीं सभी अंचलाधिकारी को संवेदनशील बूथों की सूची देने हेतु निर्देशित किया गया।

मौके पर वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश बाउरी, संबंधित अंचल के अंचलाधिकारी समेत अन्य मौजूद रहें।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top