रंग लाया विधायक चंद्रदेव का प्रयास, सुरुंगा के रैयतोंं को मुआवजे की पहल 

Advertisements

रंग लाया विधायक चंद्रदेव का प्रयास, सुरुंगा के रैयतोंं को मुआवजे की पहल

रैयती जमीन पर बीसीसीएल प्रबंधन और आउटसोर्सिंग कंपनी के ओबी डंप करने का मामला

डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद) : सिंदरी के विधायक चंद्रदेव महतो द्वारा सुरुंगा मौजा के ग्रामीणों की रैयती जमीन पर बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा ओबी डंप कर रैयतो की खेती जमीन बर्बाद कर दिए जाने के मामले को विधानसभा के बजट सत्र में उठाए जाने के बाद जिला प्रशासन एवं बीसीसीएल प्रबंधन ने प्रभावित रैयतो को मुआवजा दिलाने के लिए पहल शुरू कर दी है।

इस सिलसिले में बलियापुर के वीडीओ प्रभास कुमार दास के निर्देश पर सोमवार को प्रभावित किसानों के वंशावली निर्धारण हेतु सुरूंगा पंचायत भवन में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता मुखिया विजय कालिंदी ने की। इस अवसर पर बलियापुर प्रखंड व अंचल कार्यालय की ओर से प्रभारी पंचायत राज पदाधिकारी मोहम्मद आलम एवं अंचल कार्यालय के राजस्व उप निरीक्षक मुनेंद्र झा पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद थे। बीसीसीएल प्रबंधन एवं आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा सुरुंगा मौजा के किसानों के रेयती जमीन पर ओबी डंप कर उनकी खेती जमीन को बर्बाद कर दिया गया है, जिसके एवज में ग्रामीण किसान लगातार आंदोलनरत हैं। बताया जाता है कि ओबी डंप किए जाने से दर्जनों ग्रामीणों के करीब 100 एकड़ रैयती खेती भूमि बर्बाद हो गए हैं। ग्राम सभा में पंचायत के सभी पंचायत प्रतिनिधि, वार्ड सदस्य के अलावा चंडीचरण देव, विजय रजक, गोपाल बावड़ी, जगतपति देव, अरुण रजक, अजीत देव, नारायण देव, घर तो बावरी, मिहिर महतो समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top